A youth from Bihar used to work in police in Jharkhand on fake documents, lost his job after disclosure

Core News

Updated on:

बिहार का रहनेवाला युवक झारखण्ड में फर्जी डॉक्यूमेंट पर पुलिस में करता था नौकरी, खुलासा के बाद गई नौकरी

ब्यूरो, रांची/झारखण्ड।
बिहार राज्य का रहनेवाले झारखंड में कार्यरत एक पुलिस पदाधिकारी को फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी करने के मामले में एसपी ने संज्ञान लेते हुए संबंधित पुलिस पदाधिकारी को नौकरी से निष्कासित करने की सिफारिश कर नौकरी से निकाल दी है।

मामला सिमडेगा जिला में जिला पुलिस बल के जवान से जुड़ा हुआ है। आरोपी पुलिस की पहचान सिमडेगा जिला बल में तैनात आरक्षी–181 कुणाल किशोर–सुरज कुमार के रूप में की गई है। किशोर सूरज किसी दूसरे व्यक्ति कुणाल किशोर, पिता अशोक प्रसाद, ग्राम भातुबिगहा, थाना एकंगरसराय, जिला नालंदा बिहार राज्य के नाम से फर्जी सर्टिफिकेट का उपयोग कर धोखाधड़ी से झारखण्ड पुलिस में बहाल होकर सिमडेगा में पुलिस की नौकरी कर रहा था।

लेकिन पूरे मामले की जांच की गई तो फर्जी नौकरी करने का आरोप सही पाया गया। इसके बाद दोषीदार आरोपी पुलिस को 19 दिसम्बर 2024 को ही सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। नौकरी से निकाल दी गई।
साथ ही एसपी ने बर्खास्त आरक्षी कुणाल किशोर–सुरज कुमार, पिता सुधीर सिंह, ग्राम हथियावाँ, थाना शेखपुरा, (हथियावाँ ओपी), जिला-शेखपुरा बिहार राज्य का उन्मुक्ति प्रमाण-पत्र (नियम-831) अग्रतर कार्रवाई करने के लिए कुणाल की जानकारी शेखपुरा एसपी को भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस मैनुअल 831 के अनुसार बरखास्तगी, सेवा से हटाये जाने या उन्मुक्ति की सूचना घर के जिला एसपी को भेजा जाता है।

1 thought on “A youth from Bihar used to work in police in Jharkhand on fake documents, lost his job after disclosure”

Leave a Comment