स्टेट ब्यूरो, खूंटी/रांची।
झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) खूंटी के पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को पत्र लिखकर खूंटी जिला के 26843 बुजुर्गों दिव्यांगों विधवाओं समेत पूरे झारखंड के 6 लाख पेंशनधारियों को वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन धारकों को करीब 6 माह से पेंशन का भुगतान नहीं किया गया है। जो किसी भी एंगल मानवीय दृष्टिकोण से उचित नहीं है।
उन्होंने झारखंड राज्य के सभी जिलों में करीब 6 लाख पेंशनधारी है पेंशन से बूढ़ा बुजुर्गों को अपने जरूरत के समान दवा दारू खरीदने में बहुत ही सहूलियत होती है। किसी के समक्ष हांथ पसारने की जरूरत नहीं पड़ती है। ऐसी स्थिति में वृद्धा पेंशन का 6-7 महीना से आवंटन के अभाव में नहीं मिलना कहीं से न्याय संगत प्रतीत नहीं होता है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा है कि बुजुर्गों विधवा दिव्यांग व्यक्ति पेंशन के लिए बैंक एवं सरकारी कार्यालय का चक्कर काटते थक जा रहे हैं। पेंशन बंद होने से उन लोगों के बीच भुखमरी एवं दुकानदारों से कर्ज लेने को मजबूर हैं। पेंशन उनके लिए जीवन यापन करने का एकमात्र सहारा है। पेंशन के पैसे से वह रोजमर्रा का सामान तेल साबुन दवा आदि खरीदकर जीवन बसर करते हैं। पेंशन आर्थिक मदद का सहारा मात्रा नहीं है। पेंशन उनके आत्म सम्मान का भी प्रश्न है।
इसलिए मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि यथाशीघ्र खूंटी जिला सहित झारखंड के अन्य जिलों के करीब करीब 6 लाख बुजुर्गों विधवाओं दिव्यांगों को पेंशन भुगतान यथाशीघ्र कराने के लिए अपने स्तर से सभी जिलों में पेंशन मत पर राशि आवंटन भेजने की कृपा करें। जिससे सभी पेंशनधारियों के चेहरों में हेमन्त सोरेन सरकार के प्रति आभार दिख सके।