कॉलेज में तलवार लेकर घुसे सिरफिरे युवक ने छात्र पर किया जानलेवा हमला, कॉलेज में मची भगदड़

Core News

स्टेट ब्यूरो, रांची।

धुर्वा क्षेत्र अंतर्गत योगदान सत्संग कॉलेज परिसर में शुक्रवार को उस समय भगदड़ मच गई जब एक युवक कालेज परिसर में तलवार भांजते हुए दिनदहाड़े घूम रहा था। हालांकि सिरफिरे युवक को कॉलेज के कई गार्ड्स और छात्रों ने पकड़कर कॉलेज में रखा। इसके बाद घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। बाद में उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया। कॉलेज पहुंचकर विधानसभा थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपित की पहचान योगदा सत्संग कॉलेज धुर्वा के समीप ही रहनेवाले आकाश नायक के रूप में की गई है। उसके पिताजी बिहार में चौकीदार के रूप में पदस्थापित थे। नाम न छापने की शर्त पर कॉलेज कर्मियों ने बताया कि सिरफिरे युवक लगभग पौने दस बजे के आसपास कॉलेज घुसकर उत्पात मचाया। अपने ही पड़ोस में रहनेवाले एक युवक के ऊपर जानलेवा हमला किया।

जिसके उपर हमला हुआ वह युवक योगदा सत्संग कॉलेज में इंटर की पढ़ाई करता है। सही समय पर युवक नहीं बचता तो उसका सर धड़ से अलग हो जाता। सूत्रों के अनुसार अपने पड़ोसी से ही किसी विवाद पर युवक पडासी लेकर कालेज पहुंचा था। वह संबंधित युवक को मारना चाहता था।

झारखण्ड विधानसभा के थानेदार ने बताया कि नन एफआईआर दर्ज कर कारवाई करते हुए आरोपी युवक को पकड़कर न्यायालय के समक्ष सुपुर्द कर दिया गया है।

1 thought on “कॉलेज में तलवार लेकर घुसे सिरफिरे युवक ने छात्र पर किया जानलेवा हमला, कॉलेज में मची भगदड़”

  1. Hey there,

    I hope this message finds you well!

    I’d like to offer you a no-cost tool that could make a real difference in your business: The Chat GPT Quick Guide for Success.

    This guide is filled with practical tips and tips to optimize your business processes, improve customer connections, and generate professional-grade materials in minutes.

    It’s a straightforward approach to discover how AI platforms like Chat GPT can revolutionize your routine and enhance efficiency.

    Grab your free copy here: https://bit.ly/expertaisuite25

    Looking forward to hearing what you think.

    Best regards,

    If at any point you decide not to be sent any more emails from us, simply write back to this communication with a simple “No Thank You” response.
    Paderborner Strasse 62, Elba, NY, USA, 86552

    Reply

Leave a Comment