हेमन्त सरकार में घूस या अवैध संपति मिलने पर 9431105678 या 1064 नंबर पर करें कॉल, होगी कार्रवाई

Core News

Updated on:

स्टेट ब्यूरो, झारखंड।

झारखंड में हेमन्त सरकार ने राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की शुरुआत की है। जिसके तहत किसी भी विभाग में यदि कोई भी व्यक्ति घूसखोर की जानकारी सीधे प्रशासन को दे सकता है।
झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने शुक्रवार को इसके लिए बकायदा नंबर जारी कर दी हैं।
ताकि कोई भी व्यक्ति को भ्रष्ट पदाधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज के सकता है कि आमुख व्यक्ति संबंधित फलाने व्यक्ति काम कराने वाले व्यक्ति से काम कराने के एवज में बगैर किसी डर के फोन पर दे सकते है। आम इंसान घूसखोर की जानकारी बिना किसी डर के फोन नंबर 9431105678, 06512710001 या 1064 पर कॉल कर शिकायत कर सकते हैं।

डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा है कि आम लोग भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मियों की शिकायत करें। जिसके बाद पीड़ित का नाम गोपनीय रखकर भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि झारखंड के वैसे सरकारी दफ्तर जहां रिश्वत लेने देने की आशंका ज्यादा होती है उन दफ्तरों में एसीबी के द्वारा आगामी एक सप्ताह के अंदर हेल्पलाइन बोर्ड लगाए जाएंगे। बोर्ड पर हेल्पलाइन नंबर लिखा रहेगा जिस पर आम लोग रिश्वतखोरी की शिकायत कर पाएंगे।

डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया की 9431105678, 06512710001 या 1064 नंबर पर कॉल कर भ्रष्टाचार के अलावा अवैध संपत्ति की भी जानकारी दे सकते हैं।

डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि आम लोग न सिर्फ भ्रष्ट अधिकारियों के द्वारा रिश्वत मांगने की सूचना दें, बल्कि अगर उनके पास यह भी जानकारी है कि किसी अधिकारी ने रिश्वत के पैसे से अवैध संपत्ति इकट्ठा की है तो वह उसकी भी जानकारी दे सकते हैं।

डीजीपी ने बताया कि झारखंड में एसीबी के पांच थाने हैं, किसी भी थाने में पीड़ित आकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं या फिर हेल्पलाइन नंबर के जरिए अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

Leave a Comment