ब्यूरो, लोहरदगा।
लोहरदगा जिले अंतर्गत कुडू बस स्टैंड में दो अपराधी एक व्यक्ति की गोली मारने की नियत से पहुंचे थे। लेकिन जब एक अपराधी पकड़ाया तो उसका सहयोगी दोस्त ने अपने ही दोस्त परदे को गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं गोली मारनेवाले अपराधी को स्थाई लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले सुपुर्द कर दिया।
मृतक अपराधी की पहचान सुभाष जायसवाल उर्फ छोटू के रूप में की गई है। जो मुख्य रूप से झारखण्ड की राजधानी राँची के पंडरा में बीते दिनों हुए ₹13 लाख लूटकांड की घटना में उक्त कांड में एक व्यक्ति को गोली मारने की घटना में भी शामिल था।
राँची पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी। पुलिस अपराधी की तलाशी में कई जगह छापेमारी कर चुकी थी।
गैंगवार में सुभाष की गोली मारकर हत्या के साथ ही लोहरदगा पुलिस ने एक अपराधी को भी गिरफ्तार किया है। जिससे पुलिसिया कार्रवाई जारी है। पुलिस पकड़ाए गए आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।
लोहरदगा एसपी हरीश बिन जमां ने बताया कि सुभाष उर्फ छोटू और मंगरा बाइक पर सवार होकर कुडू बस स्टैंड पर एजेंट संतु पासवान की हत्या करने के उद्देश्य से बस स्टैंड पहुंचे थे।
छोटू बाइक से उतर कर एजेंट पर गोली चलाई, लेकिन संतु फायरिंग में बाल बाल बच गया। इसी क्रम में मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने छोटू को पकड़ लिया। उसके पकड़े जाने के बाद मंगरा को डर था कि उसकी भी पहचान हो जाएगी। अपनी पहचान छुपाने के लिए मंगरा, छोटू पर गोली दाग दी।और अपराधी छोटू को गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के आरोपी में जेल में बंद सुभाष करीब दो माह पूर्व जमानत पर निकला था। वही पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।