स्कूल के प्राधानाचार्य पर बम से हमला कर अपराधियों ने ले ली जान

Core News

ब्यूरो, देवघर।
बम से हमला कर स्कूल के प्रिंसिपल की हत्या करने का मामला सामने आया हैं घटना देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र स्थित महुआडाबर थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान 52 वर्षीय संजय दास के रूप में की गई है। जो मूल रूप से महुआडाबर मध्य विद्यालय में बतौर प्रधानचार्य के रूप में कार्यरत थे।


जानकारी के अनुसार संजय दास हर दिन की तरह स्कूल आकर सबसे पहले बायोमैट्रिक्स हाजिरी लगाकर अपनी स्कूटी निकालकर कहीं जाने लगे। तभी गुपचुप तरीके से पीपरासोल के पास पहले से घात लगाकर कुछ अपराधियों ने उनके ऊपर बम फेंककर हमला किया। जिससे घटना स्थल पर ही प्रिंसिपल की मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। लेकिन हत्या के कारणों का अबतक कोई पता नहीं चल सका है।

Leave a Comment