रांची में उद्यमिता को मिलेगा बढ़ावा, जिला प्रशासन ने शुरू किया “पोटेंशियल एंटरप्रेन्योअरशिप” कार्यक्रम

Core News

रांची, 11 जून 2025:
जिला प्रशासन रांची द्वारा एक सशक्त उद्यमशील पारिस्थितिकी तंत्र (इकोसिस्टम) विकसित करने की दिशा में एक अहम पहल की गई है। “पोटेंशियल एंटरप्रेन्योअरशिप” कार्यक्रम की शुरुआत उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने की है, जिसका उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है।

इस कार्यक्रम के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई 2025 निर्धारित की गई थी, जिसके तहत कुल 215 आवेदन प्राप्त हुए। अब इन आवेदनों की स्क्रूटनी की प्रक्रिया चल रही है, जिसके उपरांत 100 उद्यमियों का चयन विभिन्न मानकों के आधार पर किया जाएगा।

उपायुक्त भजन्त्री ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य स्थानीय युवाओं, महिलाओं और कम प्रतिनिधित्व वाले समुदायों को उद्यमिता के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है। चयनित प्रतिभागियों को नवाचार, निर्माण और व्यवसाय विकास के क्षेत्र में मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान किया जाएगा।

“हमारा प्रयास है कि रांची का हर वर्ग उद्यमिता को सशक्तिकरण के साधन के रूप में अपनाए और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे,” उपायुक्त ने कहा।

यह कार्यक्रम रांची के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिससे वे न केवल अपना व्यवसाय स्थापित कर सकते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन के वाहक भी बन सकते हैं।


Leave a Comment