लापुंग में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग, थानेदार समेत चार लोग घायल — इलाके में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात

Core News

रांची, 3 जून : राजधानी रांची के लापुंग थाना क्षेत्र में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर बुलाए गए ग्रामसभा के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि फायरिंग तक हो गई। इस हिंसक झड़प में लापुंग थाना प्रभारी संतोष कुमार यादव समेत दो पुलिसकर्मी और दो ग्रामीण घायल हो गए।

ग्रामीणों का आरोप है कि झड़प की शुरुआत पुलिस द्वारा की गई फायरिंग से हुई, जिसमें दो ग्रामीण — जतरू मुंडा और बिरसा देवी — घायल हो गए। दोनों को पहले भरनो सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से स्थिति गंभीर होने पर उन्हें रांची रेफर कर दिया गया।

इधर, फायरिंग में थाना प्रभारी संतोष कुमार यादव के सिर में गंभीर चोट आई है। उन्हें भी प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित राज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अन्य पुलिसकर्मी के भी घायल होने की पुष्टि हुई है।

क्या है पूरा मामला :

जानकारी के अनुसार, लापुंग क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर ग्रामसभा बुलाई गई थी, जो प्रारंभ में शांतिपूर्ण ढंग से चल रही थी। लेकिन इसी दौरान लापुंग थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी और बर्ताव को लेकर विवाद बढ़ा और दोनों पक्षों के बीच कहासुनी झड़प में बदल गई, जो अंततः गोलीबारी तक पहुंच गई।

क्या कहती है पुलिस :

बेडो डीएसपी अशोक राम ने बताया कि ग्रामसभा में कुछ असामाजिक तत्वों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची थी। उसी दौरान पुलिस टीम पर हमला हुआ, जिसमें थाना प्रभारी को सिर में गंभीर चोट लगी और एक अन्य जवान घायल हो गया।

स्थिति पर नियंत्रण :

वर्तमान में क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर सहित कई वरीय अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं।

जांच जारी :

उधर घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है।

Leave a Comment