पूर्व मेड का बेटा निकला बिष्टुपुर डकैती का मास्टरमाइंड, पांच आरोपी गिरफ्तार

Core News

जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के बागमती रोड स्थित एक घर में 19 जनवरी की रात हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मानगो जवाहर नगर निवासी मिराज खान उर्फ बाबू, चाईबासा निवासी सावन देवगम, बिष्टुपुर निवासी सोनू बाग उर्फ रवि बाग, सीतारामडेरा निवासी किशन बाग और राजा महानंद शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 25 ग्राम गला हुआ सोना, घटना में इस्तेमाल चाकू, ऑटो और मोबाइल बरामद किया है।

मंगलवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि डकैती की योजना बिष्टुपुर निवासी सोनू बाग ने बनाई थी, जिसकी मां पीड़ित परिवार के घर में मेड का काम करती थी। घटना के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पाया कि अपराधी एक ऑटो से भागे थे। ऑटो का पता लगाने पर यह मिराज खान का निकला, जो पहले से ही छिनतई और गृहभेदन के मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस ने मिराज को मानगो से गिरफ्तार किया, जिसके बाद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी संभव हो सकी।

Leave a Comment