रांची के चान्हो थाना पुलिस ने गांजा पीने के दौरान विवाद में युवक की हत्या का खुलासा करते हुए चार आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित में अजाद अंसारी, नसीम अंसारी, राजू राय उर्फ मुस्ताक राय और युनूस राय का नाम शामिल है।
सभी आरोपित चान्हो थाना क्षेत्र के टांगर के रहने वाले है। आरोपित के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त खून लगा चाकू, मृतक का खून लगा कपड़ा, बैग और अन्य कई सेट कपड़ा पुलिस ने बरामद किया है।
ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मनोरमा देवी ने चान्हो थाना में आवेदन दिया। इसमें बताया गया कि 22 जनवरी की रात चान्हो थाना क्षेत्र के ग्राम टांगर ग्राम में खलारी थाना क्षेत्र के महावीर नगर के रहने वाले अभिषेक कुमार सिंह उर्फ बजरंग सिंह की हत्या चाकू मारकर अज्ञात अपराधियों ने कर दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए खलारी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने गुप्त सूचना एवं तकनीकी सहयोग से घटना में शामिल टांगर निवासी आजाद अंसारी को उनके ससुराल सोपारोम से गिरफ्तार किया। आरोपित ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए हत्या में शामिल नसीम अंसारी, राजू राय उर्फ मुस्ताक राय एवं युनूस राय का नाम बताया। पुलिस ने आरोपित के निशानदेही पर तीनों आरोपित को भी गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपित के निशानदेही के आधार पर मृतक का बैग एवं कपड़ा तथा घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद किया गया। पूछताछ मे ज्ञात हुआ कि हत्या का कारण अपराधियों एवं मृतक के बीच पूर्व की दुश्मनी तथा गांजा पीने के दौरान आरोपित और मृतक के बीच हुआ विवाद है।