पिकअप से ₹तीन लाख, लूटकांड करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Core News

खूंटी। खूंटी के एसपी मनीष टोप्पो के निर्देश पर कर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्रा खूंटी सड़क स्थित चेरवादाग गांव के समीप अज्ञात अपराधियों द्वारा पिकअप वाहन को रोककर तीन लाख रुपए के लुट मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने पिकअप वाहन चालक मंगू लोहार समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह जानकारी खूंटी के एसपी ने अपने कार्यालय कक्ष में 14 जुलाई 2025 को शाम साढ़े चार बजे संवाददाताओं को दी। उन्होंने बताया कि घटना विगत 9/जुलाई/2025 मध्य रात्रि की है। जब घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था।

गिरफ्तार आरोपियों में ऑटो चालक मंगू लोहरा (24 वर्षीय) और भैरो लोहरा (19 वर्षीय) दोनों एक ही गांव, ग्राम संडासोम थाना मारंगहादा जिला खूंटी निवासी हैं। जबकि बिरसा लोहरा (22 वर्षीय) और रउतू लोहरा (30 वर्षीय) दोनोंगांव रैयदा कदली टोला, थाना बुंडू, रांची जिला निवासी के नाम शामिल है।

एसपी ने बताया कि इनके पास से लूटे हुए 37,500 रुपए कैश, लूटे हुए एक मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। घटना के बाबत तोरपा एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा की अगुवाई में एसआईटी गठित कर तकनीकी शाखा के माध्यम से मामले की गहन जांच की गईं थी।

ऑटो चालक मंगू लोहरा को पूछताछ करने के लिए थाना बुलाया गया। तो घटना में अपनी संलिप्तता के साथ अन्य आरोपियों के बारे जानकारी दी। इसके बाद एक एक कर चारों कि गिरफ्तारी हुई।

छापेमारी अभियान में तोरपा एसडीपीओ क्रिस्टोफर क्रिकेटर के अलावे मरंगहादा अंचल के फ्रांसिस जेवियर वाड़ा, कर्रा थाना प्रभारी मनीष कुमार, कर्रा थाना के मुकेश कुमार यादव, दीपक कांत कुमार, पुअनि निशा कुमारी, जरियागढ़ थाना पुअनि कुलदीप रौशन बारी, आरक्षी मुकेश कुमार समेत तकनीकी शाखा के अन्य लोगों के शामिल थे।

Leave a Comment