परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा ने दिए पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश
रांची।
परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा है कि मुख्य मार्ग पथ में होनेवाले रन एंड हिट के तहत मृतक के पीड़ितों को मुआवजा के लिए दौड़ना न पड़े। इसपर खास ध्यान दिया जाए। साथ ही विभाग के कर्मी पदाधिकारी इससे संबंधित लंबित मामलों को तत्काल दूर करने की दिशा में कार्रवाई तेज करें। उक्त बातें मंत्री दीपक बिरुवा ने चाईबासा में कही।
मंत्री ने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हमेशा देखने सुनने को मिलता है कि आमुख जिले में सड़क दुर्घटना होने के सालों बाद भी मामला थाना में ही अटका पड़ा है। पुलिस पदाधिकारी भी दुर्घटना संबंधित मामलों के निपटारे में तेजी लाएं। ऐसा न करें जिससे कि दुर्घटना में जाने वाला चला गया और उसके परिजनों को भी थाना, डीटीओ कोर्ट कचहरी कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता रहे।
जर्जर सड़कों की उड़ती धूल पर भी ध्यान देने की जरूरत :
मंत्री ने कहा कि सड़को में रन एंड हिट का मामला हो या फिर कई जगहों की जर्जर सड़कों और उससे उड़ती धूल से दुर्घटना की बात। ऐसे तमाम हालत में कैसे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए, इसके लिए विभाग ईमानदारी से काम करें।
आमजनों की तर्ज पर अपनत्व अपनाएं कर्मी पदाधिकारी
मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि कई जगहों से सूचना मिलती है कि आमुख जगहों में सड़क दुर्घटनाएं हो गई है। विभागीय पदाधिकारियों को इसका कोई पता नहीं होता। ऐसी स्थिति में एनएच या अन्य मुख्य मार्ग पथ में चिन्हित स्पॉट के कर्मी पदाधिकारी संवेदना दिखाएं। जैसे कि आमजनों को खास सहयोग करते देखा जाता है। वैसे भी सड़क दुर्घटनाओं में स्पॉट में मौजूद स्थानीय लोगों की तर्ज पर यदि विभागीय कर्मी पदाधिकारी समेत हर कोई अपने दायित्व को समझें। स्थानीय अस्पताल भी इसके लिए पहले से ही एक्टिव रहे।
चिन्हित हॉट स्पॉट में तैनात कर्मी पदाधिकारी रहे एक्टिव
उन्होंने कहा कि कई जगहों में हाइवे और मुख्य मार्ग पथ में छोटे–छोटी गड्ढों के कारण भी आसयमिक दुर्घटना का सामना करना पड़ता है। मुख्य मार्ग पथ में ऐसे चिन्हित हॉट स्पॉट के कर्मी नजरें बनाएं रखें। इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।