झारखण्ड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस MS रामचंद्र ने हाइकोर्ट में किया न्याय पथ के पथिक पुस्तक का विमोचन

Core News

Updated on:

झारखंड हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव ने अन्य न्यायाधीशों की मौजूदगी में शुक्रवार को हाइकोर्ट परिसर में
पुस्तक “न्याय पथ के पथिक” का विमोचन किया।

ब्यूरो, रांची।

झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस डॉ एसएन पाठक द्वारा लिखित इस पुस्तक में रोचक न्यायिक मुद्दों के अलावा जस्टिस एसएन पाठक के न्यायिक जीवन संबंधित बेहतर अनुभवों को भी साझा किया गया है।

मौके पर बतौर मुख्य अतिथि झारखंड हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव ने कहा कि जस्टिस एसएन पाठक ने हाईकोर्ट सुप्रीम कोर्ट के कई केसों का जिक्र करते हुए आए दिन के केस स्टडी के आधार पर कानूनी बारीकियों को पुस्तक में सम्मानित किया गया है। इससे न्यायिक प्रक्रियाओं को समझने में आसानी होगी। कानूनी संबंधित अड़चनों के बीच स्थिति अनुसार सूचना प्राप्त करने के लिए यह पुस्तक लाभप्रद साबित होगी। उन्होंने कहा की पुस्तक में बड़े ही आसानी शब्दों में सोशल वेलफेयर के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। ताकि परिस्थिति अनुसार हम क्या कर सकते हैं। संबंधित केस के लिए कहां से सूचना प्राप्त हो। अपीलीय आधार पर तमाम चीजों को पुस्तक में बखूबी प्रस्तुत किया गया है। न्याय के पथ पुस्तक से हर वर्ग के लोगों को कानूनी प्रक्रियाओं को गहराई से जानने समझने का मौका मिलेगा।

इस अवसर पर पुस्तक के लेखक डॉ जस्टिस एसएन पाठक ने कहा कि अपने जीवन में कानूनी अनुभवों को पुस्तक में हमने साझा किया है। जिसका लाभ अधिवक्ताओं, कानून के छात्रों, समेत अन्य हर वर्ग के लोगों को मिलेगा। जस्टिस पाठक ने कहा कि पठन पाठन करना जीवन का अंग बन गया है। इसलिए अपने दिन दैनिक कार्यों की व्यस्तता के बीच पुस्तक लेखन कार्य पूरा किया।

पुस्तक विमोचन में जनरल बार काउंसिल के चेयरमैन राजेंद्र कृष्ण, HC के जनरल एडिशनल ऑफ़ इंडिया अनिल कुमार, एडवोकेट रितु कुमार, महाधिवक्ता राजीव रंजन, वरीय अधिवक्ता वीपी सिंह, राजीव शर्मा, धीरज कुमार, नवीन कुमार, निवेदिता कुंडु, सुमित गाड़ोदिया समेत हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की एडहोक कमिटी के पदाधिकारी और न्यायिक पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Comment