झारखंड जगुआर (एसटीएफ) में हवलदार, आरक्षी की प्रतिनियुक्ति अवधि पूर्ण होने के कारण नये सिरे से नियुक्ति की जायेगी। इसके लिए आधा दर्जन समिति का गठन किया गया है। जो अपने अपने प्रमंडल से सम्बंधित जिलों में जिला बल, जैप, आईआरबी के जवानों का चयन करेगी। इसको लेकर आईजी ने आदेश जारी कर दिया गया है।
जारी आदेश के अनुसार झारखण्ड जगुआर (एसटीएफ) राँची में जिलाबल एवं जैप, आईआरबी के विभिन्न वाहिनी से पदस्थापित हवलदार व आरक्षियों की प्रतिनियुक्ति अवधि पूर्ण होने के कारण स्थानांतरित करने के लिए एवं नये सिरे से प्रतिनियुक्त किये जाने के लिए राज्य के जिलों एवं जैप, आईआरबी के विभिन्न वाहिनियों से हवलदार, आरक्षियों में से शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ अर्हतापूर्ण इच्छुक कर्मियों का चयन के लिए एसपी दीपक कुमार की अध्यक्षता में चयन समिति का गठन किया जाता है।
चयन समिति टीम के पदाधिकारी राज्य के विभिन्न जिला एवं जैप, आईआरबी के विभिन्न वाहिनियों में जाकर आवश्यकता अनुरूप अर्हतापूर्ण इच्छुक हवलदार एवं आरक्षियों का चयन करेंगे. चयनित कर्मियों की सूची 31 मार्च तक मांगा गया है।संबंधित एसएसपी, एसपी, समादेष्टा चयन टीम को सहयोग के लिए कहा गया है।
इन आधा दर्जन समिति के जिम्मे होगा चयन
दक्षिणी छोटानागपुर रेंज के लिए चयन समिति-1 का गठन किया गया है। इस समिति का जिम्मा वरीय पुलिस अधीक्षक ज्ञान रंजन व इंस्पेक्टर अतिन कुमार को दिया गया है।
पलामू रेंज के लिए चयन समिति-2 का गठन किया गया है. इस समिति का जिम्मा वरीय पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार व इंस्पेक्टर सुजीत कुमार को दिया गया है।
उत्तरी छोटानागपुर रेंज के लिए चयन समिति-3 का गठन किया गया है. इस समिति का जिम्मा सहायक समादेष्टा कमलेश कुमार व इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह को दिया गया है।
कोल्हान रेंज के लिए चयन समिति-4 का गठन किया गया है. इस समिति का जिम्मा डीएसपी सुधीर कुमार व व इंस्पेक्टर अमित रौशन कुल्लू को दिया गया है।
संथाल परगना रेंज के लिए चयन समिति-5 का गठन किया गया है। इस समिति का जिम्मा सहायक समादेष्टा चंदन कुमार व इंस्पेक्टर पंकज कच्छप को दिया गया है।
कोयला रेंज के लिए चयन समिति-6 का गठन किया गया है. इस समिति का जिम्मा डीएसपी शमशाद आलम शम्सी व इंस्पेक्टर जगदेव पाहन तिर्की को दिया गया है।