नई दिल्ली। झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी की हाल ही में सफल हार्ट सर्जरी हुई है। दिल्ली स्थित मेदांता द मेडिसिटी अस्पताल में उनका इलाज जारी है। इस बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी खुद दिल्ली पहुंचे और वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश त्रेहन से मुलाकात कर मंत्री हफीजुल के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
दिल्ली के मेदांता – द मेडिसिटी अस्पताल में झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी का हृदय संबंधी ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल लिया और ऑपरेशन करने वाले विश्वविख्यात कार्डियोवैस्कुलर सर्जन एवं मेदांता के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहन से मुलाकात की।
डॉ. त्रेहन ने बताया कि हफीजुल साहब की सर्जरी कल ही सफलतापूर्वक की गई और अब वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, अगले तीन से चार दिनों में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। संक्रमण से बचाव के चलते फिलहाल किसी को मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मंत्री हफीजुल हसन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और डॉ. त्रेहन से झारखंड के स्वास्थ्य ढांचे को और मजबूत करने के विषय में विस्तृत चर्चा भी की।
डॉ. अंसारी ने राज्यवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि हमारे मंत्री जी पूरी तरह स्वस्थ हैं और बहुत जल्द झारखंड लौटकर अपने कर्तव्यों का पुनः निर्वहन करेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले भी शिबू सोरेन सहित राज्य के कई वरिष्ठ नेता इलाज के लिए दिल्ली आए हैं। अब मंत्री हफीजुल हसन की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है, जो पूरे राज्य के लिए राहत की बात है।