ब्यूरो, रांची/झारखण्ड।
सदर अस्पताल रांची में अब घुटना प्रत्यारोपण (नी रिप्लेसमेंट) की सुविधा उपलब्ध हो गई है, जिससे अब घुटने के दर्द से परेशान मरीजों को इलाज के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इस नई सुविधा का उद्घाटन डॉ. एस अली (एमबीबीएस, एमएस आर्थो) के द्वारा किया गया, जो बुधवार और शनिवार को सुबह 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं।
डॉ. एस अली ने पिस्का मोड़, रांची निवासी इंद्र देव महतो (60) का सफल घुटना प्रत्यारोपण किया, जिससे मरीज को केवल एक दिन में चलने में सक्षम कर दिया गया। डॉ. अली ने बताया कि अब सदर अस्पताल में घुटना और कूल्हा रिप्लेसमेंट दोनों की सुविधाएं उपलब्ध हैं, और इसके लिए मरीजों को अब बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है।
डॉ. अली ने कहा कि यदि किसी को घुटने में दर्द हो, तो उसे हल्के में न लें और तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। घुटने के दर्द का कारण आमतौर पर उम्र से संबंधित होता है, लेकिन इसे बढ़ाने वाले कारक जैसे यूरिक एसिड, थायरॉयड, विटामिन डी की कमी, मोटापा आदि भी हो सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड के तहत हुआ मरीज का इलाज :
डॉ. एस अली ने यह भी बताया कि इंद्र देव महतो का ऑपरेशन आयुष्मान कार्ड के तहत सदर अस्पताल में बिल्कुल निःशुल्क हुआ। जबकि अन्य स्थानों पर इस ऑपरेशन की लागत 2 से 3 लाख रुपये तक हो सकती है। ऑपरेशन के बाद मरीज को फिजियोथैरेपी की आवश्यकता होती है, इसलिए डॉक्टर की सलाह लेना महत्वपूर्ण है।