Sister teasted in front of brothers when brother’s stopped the mischievous person, he beat him and tore his

Core News

भाइयों के सामने बहन को छेड़ रहे थे मनचले, भाइयों ने रोकटोक की तो मारकर फाड़ा सर, हालत गंभीर

स्टेट ब्यूरो, झारखण्ड।

राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्मार्ट सिटी में नाबालिक बच्चियों के साथ छेड़खानी मामले में पुलिस ने बुधवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपितों में सूरज कुमार उर्फ दिल्लू (19 वर्षीय) पिता बबलु लोहार और शंकर उरांव 20 पिता अजय उरांव दोनों रेलवे कॉलोनी हटिया, क्रॉसिंग के समीप मोहल्ले वासी हैं।
जानकारी के अनुसार 1 जनवरी को लेकर स्कूल छुट्टी होने के बाद बच्चियां हटिया स्थित नायक मोहल्ला में नानी घर घूमने आई थी।

बीते 30 दिसंबर शाम चार बजे आसपास दोनों नाबालिक बच्चियां शाम में स्मार्ट सिटी में अपने दो छोटे भाइयों के साथ घूमने निकली थी। भाई कुछ पीछे घूम रहे थे। लेकिन इस दौरान बाइक सवार सूरज कुमार और शंकर उरांव दोनों मनचले युवतियों के बीच बाइक घुसकर छेड़खानी करने लगे।

यह दृश्य देख पीछे घूम रहे बच्चियों के दोनों भाई ने मनचलों से सबब सिखलाने के लिए कहा कि तुम्हारे घर मां बहन नहीं है। जो सरेआम छेड़खानी कर रहे हो। इसी में बातें बढ़ गई। और बाइक सवार वहां से वापस चले गए। लेकिन कुछ ही देर बाद दोनों मनचले लाठी डांटे लेकर वहीं खड़े नाबालिक बच्चियों के दोनों भाइयों को जमकर पीटा।

जिससे श्याम कुमार शर्मा नाम के युवक के माथे पर गंभीर चोटें लगी। दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। देविनिका अस्पताल आईसीयू में एडमिट किया। जबकि उसके भाई शनी कुमार शर्मा की भी स्थिति खराब बताई जा रही है।


उधर घटना के बाबत महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड के दिशा-निर्देश में गठित राज्य स्तरीय ‘महिला सुरक्षा कोषांग’ द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त अपराधियों को गिरफ्तार किया।

और घटना को लेकर ‘महिला सुरक्षा कोषांग’ द्वारा डालसा के साथ समन्वय स्थापित कर पीड़िता व पीड़ित को विक्टिम कंपनशेशन स्कीम के तहत विधिवत कार्रवाई कर रही है। टीम ने बकायदा पीड़िता एवं उसके जख्मी भाई से मुलाकात कर अग्रसर कार्रवाई कर रही है।

Leave a Comment