रांची।
मनरेगा योजना में सामग्री मद की राशि संबंधित वेंडर के खातों में हस्तांतरित की शिकायत पर नाराज ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री दीपिका सिंह पांडे ने कहा है कि कई जगहों से वेंडरों के खिलाफ शिकायतें मिल रही है। इसलिए एसओपी गठित कर विभाग सामग्री मद की राशि को विभाग अब सीधे लाभुकों के खातों में हस्तांतरित करें। साथ ही संबंधित लापरवाह बरतनेवाले वेंडरों के खिलाफ कारवाई किया जाए।
योजनाओं की धरातल पर उतारने का निर्देश :
मंत्री दीपिका सिंह पांडे ने विभाग को आवश्यक निर्देश देते हुए मनरेगा अंतर्गत क्रियान्वित कई योजनाओं को अविलंब धरातल पर उतारने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन एवं योजनाओं की तर्ज पर वित्तीय वर्ष 2024 25 में व्यापक कार्य किया जाए। मनरेगा श्रमिकों के लिए निर्धारित न्यूनतम मजदूरी दर 350 रुपए करने के लिए वर्षवार मजदूरी दर में वृद्धि करने के लिए विभाग आवश्यक योजना का गठन करें। ताकि मनरेगा कार्य योजनाओं पर व्यापक रूप से कार्रवाई की जा सके।
समाज के अंतिम व्यक्ति जुड़ेंगे रोजगार से :
मंत्री ने कहा है कि समाज के अंतिम व्यक्ति को रोजगार देने की दिशा में राज्य में हेमन्त सरकार गंभीर है। इसके लिए ठोस कदम उठाते हुए नए सिरे से मनरेगा के तहत कार्यान्वित विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारने पर कार्य किया जा रहा है। ऐसे में कोताही बरतनेवाले अधिकारी पदाधिकारियों पर निश्चित रूप से कार्यवाही की जाएगी।
गांव, कस्बों और टोलों में आवागमन सुनिश्चित किया जाए :
श्रीमती पांडे ने विभागीय अधिकारी पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा योजना से मिट्टी मोरम पथ की स्वीकृति देने के लिए विभाग निर्देश जारी करे। ताकि सभी गांव कस्बों टोलों में आवागमन की सुविधा मिल सके। मनरेगा के तहत क्रियान्वित योजनाओं में पेयजल और औषधि तथा चाइल्ड क्रेच की व्यवस्था किया जाए। इसके निगरानी एवं अनुश्रवन की भी व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
मैदान में चेंजिंग और शौचालय की व्यवस्था :
मंत्री ने कहा कि वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान के तहत उनके समतलीकरण कार्य को न से जोड़कर काम किया जाए। साथ ही मैदान में शौचालय और चेंजिंग रूम की अलग से व्यवस्था करने के लिए कार्य योजना बनाकर काम किया जाए।
राज्यस्तरीय बड़े नर्सरी की स्थापना :
उन्होंने दीदी बगिया की संख्या में वृद्धि कर राज्य स्तरीय बड़े नर्सरी की स्थापना किया जाए।
राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में हो पोषण वाटिका :
मंत्री ने बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत पौधों के चयन के लिए ठोस रणनीति के तहत काम किए जाये। साथ ही राज्य के सभी आंगनबाड़ी केदो में जल्द पोषण वाटिका सुविधा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है।
मनरेगा योजना में स्वीकृत पदों पर नियुक्ति पत्र वितरण जनवरी में ही :
उन्होंने कहा है कि मनरेगा योजना में स्वीकृत पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया अभिलंब पूरा कर जनवरी माह में ही नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा।