स्कूली छात्रों से भरी ऑटो ट्रक में टक्कर के बाद तीन स्कूली बच्चों, ऑटो चालक की मौत, दर्जनभर घायल

Core News

सूबे में बढ़ती ठंड के कारण हेमंत सरकार ने कक्षा एक से लेकर आठ की कक्षाएं बंद है। बावजूद इसके संचालित स्कूली छात्रों से भरी ऑटो ट्रक में टक्कर के बाद तीन स्कूली बच्चों, ऑटो चालक समेत 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन लोग घायल हैं।
घटना रामगढ़ जिले के गोला क्षेत्र स्थित रामगढ़-बोकारो मार्ग के गोला तिरला मोड़ के समीप की है।
घायलों में गुडविल मिशन स्कूल तिरला के 11 बच्चे शामिल हैं। मृतक बच्चों की उम्र 5 से 12 साल के बीच बताई जा रही है।
सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।

जानकारी के अनुसार दुर्घटना उस समय हुई जब बच्चे ऑटो में सवार होकर स्कूल जा रहे थे।
तभी आलू लदे एक एलएपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को टक्कर मारी। इसके बाद चारो ओर चीत चीत्कार मच गई।
घटना की सूचना आग की तरह फैल गई और सैकड़ों की संख्या में जुटे ग्रामीणों ने रामगढ़-बोकारो मार्ग को जाम दिया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है।

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने ठंड के कारण 8 वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। बावजूद इसके छोटे बच्चों को स्कूल बुलाया गया, जिससे ग्रामीणों और अधिक भड़के हैं।

उधर घटना के बाद रामगढ़ की विधायक ममता देवी भी घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों के दुख का हिस्सा बनी। स्थानीय लोगों का कहना है कि निजी स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

Leave a Comment