टोल प्लाजा टावर गिरा ऑटो में दो की मौत, पांच घायल। मृतक के परिजनों को ₹15 लाख घायलों को ₹5 लाख देने पर सहमति

Core News

Jharkhand की राजधानी रांची के नगड़ी टॉल प्लाजा के पास एक स्ट्रीट लाइट टावर ऑटो पर गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि घटना में पांच अन्य लोग घायल हो गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार टॉल एजेंसी की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है। क्योंकि टावर को लगाने के बाद उसकी उचित देखरेख नहीं की गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
इस घटना के बाद ग्रामीणों ने टॉल प्लाजा पर तोड़फोड़ की और सड़क जाम कर दिया। उन्होंने मुआवजे की मांग की।

घटना स्थल पर कृषि मंत्री नेहा शिल्पी तिर्की और मंत्री के पिता सह पूर्व मंत्री बंधु तिर्की भी घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने टॉल एजेंसी की लापरवाही के कारण हुई घटना पर दुख व्यक्त किया।

श्री तिर्की ने एनएचआई के अधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाकर वार्ता के बाद एनएचआई द्वारा घायलों को पांच-पांच लाख रुपए और मृतकों के परिजनों को 15 लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति जताई। इसके बाद ही घटनास्थल से सड़क जाम हटा दिया गया।

मंत्री नेहा शिल्पी तिर्की ने कहा कि यह घटना सड़क सुरक्षा के मुद्दे को सामने लाती है। एनएचआई को सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि सड़कों पर लगाए गए सभी उपकरण सुरक्षित हों। और उनकी नियमित रूप से जांच की जाए। ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दुबारा न हो।

Leave a Comment