धूर्वा में मिले दो अज्ञात शव की शिनाख्त #khunti के आदिवासी नाबालिक युवक के रूप में की गई

Core News

रांची : धुर्वा थाना क्षेत्र अंतरगर्त बालसिरिंग रिंग रोड के पुल के नीचे मिले अज्ञात शव की शिनाख्त खूंटी जिला निवासी दो नाबालिक आदिवासी युवक के रूप में की गई है। मृतक के परिजनों ने सोशल मीडिया में मृतकों की फोटो देखकर शव की पहचान की। दोनों ही युवक खूंटी जिला के खूंटी थाना क्षेत्र स्थित भंडरा के चामडीह गांव निवासी दो चचेरे भाईयों के रूप में की गई है। मृतक में खूदी मुंडा 17 वर्षीय पिता अमर सिंह मुंडा और लुका मुंडा 16 वर्षीय पिता खुदिया मुंडा के रूप में की गई है।
परिजनांे ने बताया कि बीते शनिवार को खुदी मुंडा के बड़े पापा की आकस्मिक निधन की मरखी की सूचना देने के लिए बीते शनिवार दोनों युवक घर से केटीएम डीयूक स्कूटी में चलांगी, कीनू टोली, हूटार समेत अन्य जगहों के लिए निकलें थे। लेकिन बाद में फोन करने पर उनका फोन भी स्वीच ऑफ आया। दो तीन होने के बाद वे खूंटी थाना आकर दोंनो बच्चों के बारे जानकारी दी। बाद में धुर्वा थाना पहंुचकर पुलिस की मदद से रिम्स पहुंचे।
फिलहाल धुर्वा पुलिस मामले की पड़ताल करने में जुटी है कि आखिरकार इतनी बेरहमी से दोेंनो आदिवासी नाबालिकों की हत्या होने की क्या वजह है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Leave a Comment